ना तुम हँस कर मिला करो
ना यू मोती बिखेरा करो
तुम अब भी हमारे हो
दिलको गुमाँ हो जाता है …
ना तुम गिला सिकवा करो
ना यु नज़रे घारदार करो
तुम अब भी हमारे हो
दिल को वहम हो जाता है …
ना तुम नजरे मिलाया करो
ना य़ू हमसे आखे चार करो
तुम अब भी हमारे हो
दिल अपना हार जाता है
~ रेखा पटेल ‘विनोदिनी’
Leave a Reply