मैने खुदा से पूछा जिंदगी का असली मज़ा कहाँ है ?
तो वो बोले दिलो को अपनेपन से जीतना.
मैंने फिर उससे पूछा खूबसूरती क्या है?
वो बोले दिलमे नेकी और आखोमे नमी रखना.
मैंने खुदा से पूछा सच्ची दुआ क्या है?
वो बोले, दूसरों के दुखोंमे शामिल होकर साथ देना.
प्रभु विश्वास किस चीज का नाम है ?
वो बोले अपनो के सँग घुपमे भी चलते रहना.
मैने पूछा असली पूजा क्या है?
तो वो बोले किसी दुखी लबो पर मुश्कान देना
प्रभु सबसे बडी मिठास किसमे है?
जवाब मिला जहाँमें प्यारका अहसास जगाना.
मने पूछा प्रभु सच्ची शान्ति कहा है?
तो वो बोले तुम अपने दिलमें कुछना छुपाना.
~ रेखा पटेल ‘विनोदिनी’
Leave a Reply