न जागो आसमा के सितारों हमारे लिये
हम सो गये तो नहीं उठेगे तुम्हारे लिये
तुमने आने में जरा कर दी देर हमारे लिये
वो वक्त चुराके लाये थे हम तुम्हारे लिये
थके हारे है अब सोने दो जीभर हमारे लिये
बिना स्याही हम लिखते रहे तुम्हारे लिये
ना बदलो सितारों अपनी चाल हमारे लिये
ना आयेगे झासे में हर बार तुम्हारे लिये
टूटने का तुम करते हो दावा हमारे लिये
अब हाथो में जान बाकी नहीं तुम्हारे लीये
~ रेखा पटेल ‘विनोदिनी’
Leave a Reply