मेरे जन्मदिन पर सबको मेरा प्रणाम.
पल पल बीता जाए ,जीवन पल पल बीता जाए.
कितने खट्टे मीठे पलों को, अपना बनाता जाए,
जीवन पल पल बीता जाए….
धूल मीट्टी से आगे निकलकर आसमाँ छूता जाए.
जिये कभी अपनो के लिये, तो ख़ुद भी जीता जाए.
जीवन पल पल बीता जाए….
ख़ुशी में हँसता दुखमें रोता,दिल गिरता सँभालता जाए,
जितना मिले कम लगता, प्यार में प्यास बढ़ाता जाए,
जीवन पल पल बीता जाए….
आधी उम्र गुजर गई, समय हाथों से छूटता जाऐ,
ना अफ़सोस अगर जो ये किसी के काम आता जाए.
जीवन पल पल बिता जाए….
– रेखा विनोद पटेल
Leave a Reply