रहेना साथ तुम.
सिर्फ तुम,सिर्फ तुम….
ना इससे ज्यादा ना इससे कम.
तुम हो साथ मेरे,में महलों की रानी
तुम्हीं से शुरू हर कहानी नई पूरानी
हर जनम, हर जनम, सिर्फ तुम,सिर्फ तुम..
रहेना साथ तुम.
सिर्फ तुम,सिर्फ तुम….
रखा आगे,सँभाला मुझे हर कदम
किया माफ़ जानकर मुझको दीवानी
है जनमो जमन ये दिलोकी रवानी
हर जनम, हर जनम, सिर्फ तुम,सिर्फ तुम..
– रेखा पटेल ( विनोदीनी)
Leave a Reply